Site icon Top Story

बैंक व ज्वैलरी शो रूम में पुलिस की सख्त चेकिंग

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर के निर्देशन में गुरुवार को जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।पुलिस के रडार पर जनपद के बैंक, ज्वेलरी शोरूम और बड़े रेस्टोरेंट, होटल मुख्य रूप से रहे। उधर सड़कों पर भी पुलिस ने दोपहिया वाहनों पर सवार तीन सवारों और बिना कागजात चलने वाले वाहनों के 110 चालान किए।

 

नगर कोतवाली थाना अंतर्गत कोतवाल संजीव कुमार मिश्र द्वारा नगर के। ओलांदगंज जेसीज चौराहा, चहारसू चौराहा, हरलालका रोड, शकर मंडी, सिपाह इलाके में बैंकों के साथ शोरुम के आसपास संदिग्ध हालत में घूमने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग की गई।

वाहन चेकिंग अभियान के साथ साथ संदिग्ध व्यक्तियों पर रखीं जा रही हैं । पुलिस द्वारा पैनी नजर, साथ ही दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी व बिना हेलमेट एवं चार पहिया वाहनों के शीशे पर लगी काली फिल्म को निकलवा कर उक्त वाहन का चालान किया गया।

इस सघन चेकिंग अभियान में नगर कोतवाल संजीव कुमार मिश्र के साथ भण्डारी चौकी प्रभारी विवेक तिवारी अपने जवानों के साथ मौजूद रहे। कुछ अन्य वाहन मालिकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।

Exit mobile version