बसपा सांसद को जनता मारेगी डण्डा : गिरीश यादव
-सांसद के बयान से बिफरे राज्यमंत्री, प्रेसवार्ता में बोले- सांसद श्याम सिंह यादव में ज्ञान का अभाव
जौनपुर, (इन्द्रजीत सिंह मौर्य)। जनपद से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद श्याम सिंह यादव के बयानों और आरोपों पर पलटवार करते हुए यूपी के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मंगलवार को कहा कि जनता सांसद को मारेगी, उन्होने जनता के साथ विश्वास घात किया है।मंत्री ने आरोप लगाया कि जनहित के कार्यों और क्षेत्र के विकास में सांसद की कोई रूचि नही है। कोरोना संक्रमणकाल में वे जौनपुर में दिखाई नही दिए।
मंत्री ने साफ कहा कि हम पहले छेड़ेंगे नही अगर छेड़ोगे तो छोड़ेंगे भी नही। शहरी नियोजन राज्य मंत्री यादव ने कहा कि हमने पीएमजीएसवाइ की सड़क का शिलान्यास इस वजह से किया, क्योंकि उसका चयन उनके प्रस्ताव पर हुआ है। उनके पत्र के 11 माह बाद सांसद का पत्र गया है। जौनपुर के लाखों लोगों ने सांसद के क्रिया कलाप को भली भांति जान लिया है, सांसद सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए ऊल जलूल बयानबाजी कर रहे हैं।
साथ ही मेरी हैसियत के बारे में पूछते हैं तो मैं बताना चाहूंगा कि भाजपा का साधारण सा कार्यकर्ता होने के बाद भी पार्टी की नीति निर्धारण में भागीदार हूं। प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य हूं। सांसद को ज्ञान का अभाव है, तभी तो मायावती ने इन्हें एक दिन में ही संसद में सचेतक के पद से हटा दिया।राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने सांसद पर और भी तीखे हमले करते हुए कहा कि बसपा में उनके सुप्रीमो के अलावा कोई निर्णय नहीं ले सकता है, जबकि भाजपा में हर निर्णय के लिए हम सभी का सहयोग लिया जाता है।
वहीं, सीएम योगी ने मुंगराबादशाहपुर की जनसभा में जिले के भाजपा सांसद व विधायकों की तारीफ की थी। मैंने जौनपुर की हर विधानसभा व आजमगढ़, मैनपुरी, इटावा में शिलान्यास व लोकार्पण किया है।गिरीश चंद यादव ने कहा कि जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव की कथनी करनी में कितना अंतर है। उसे यहां की जनता ने कोविड काल में उनकी गैर मौजूदगी के दौरान खुद देख लिया है।
Comments are closed.