गार्ड की हत्या कर 50 लाख की बैंक डकैती का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बावरिया गिरोह के बदमाश पर था एक लाख का इनाम, यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी

ग्रेटर नोएडा। यूपी एसटीएफ ने घूमंतु बावरिया गिरोह के एक लाख रुपये के इनाम बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली से जख्मी बदमाश को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पकड़ा गया बदमाश वर्ष-2017 में उत्तर प्रदेश के गोण्डा स्थित बैंक में 50 लाख रुपये की डकैती में शामिल था।

एसटीएफ नोएडा यूनिट के डिप्टी एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि घूमंतु बावरिया गिरोह के कुछ बदमाश ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी की। आखिर, सूरजपुर थाना क्षेत्र के लखनावली गांव के पास बदमाश से मुठभेड़ हो गई। उन्होंने बताया कि बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह जख्मी होकर गिर पड़ा। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया है। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस और मोटर साइकिल बरामद की गई है।

एसटीएफ के डिप्टी एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश बावरिया गिरोह का एक लाख रुपये का इनामी बदमाश बिजवा उर्फ विजय सिंह बावरिया पुत्र कोकपाल निवासी बालूखेड़ा थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ है। उन्होंने बताया कि बिजवा उसी घूमन्तु बावरिया गिरोह का सदस्य है, जिसने वर्ष-2017 में जनपद गोंडा में सनसनीखेज बैंक डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। उस वारदात में बिजवा और उसके गैंग के लोगों ने गोंडा में बैंक के गार्ड की गोली मारकर हत्या करके 50 लाख से अधिक की नकदी लूट ली थी। इसके अलावा बिजवा ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक वन से भी हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित चल रहा था।

Leave A Reply