G20 सम्मेलन से पहले दिल्ली पुलिस ने गलियों, बाजारों के अंदर निकला फ्लैग मार्च
G20 सम्मेलन से पहले दिल्ली पुलिस ने गलियों, बाजारों के अंदर निकला फ्लैग मार्च
रिपोर्ट: रवि डालमिया
राजधानी दिल्ली में G20 सम्मेलन होने जा रहा है। इसी को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सतर्क है वह गलियों बाजारों के अंदर फ्लैग मार्च निकाल रही है। स्थानीय लोगों को लेकर हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्म के लोगों को एकजुट होकर थाना मंडावली द्वारा फ्लैग मार्च शामिल होकर मार्केट और गलियों में जाकर लोगों से बात कर रहे हैं की शांति बनाए रखें।
वही स्थानीय लोगों से बात की तो उनका साफ तौर पर यह कहना कि यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि हमारे देश में यह G20 सम्मेलन हो जा रहा है। इस सम्मेलन में सभी देशों से 20 से 25 हजार लोग दिल्ली में आएंगे इसी को लेकर स्थानीय लोगों ने दिल्ली पुलिस के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने का प्रण लिया है। दिन हो या रात दिल्ली पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी ग्रस्त कर रहे हैं और लोगों को समझ रहे हैं कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति है ऐसी कोई अपराधी गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।
Comments are closed.