बेटे के पेशे और शौक से नाराज पिता ने गोली मारी

बेटे के नाच गाने और समलैंगिक संबंधों से अपमानित महसूस कर रहा था पिता

ग्रेटर नोएडा। अक्सर यह खबर मीडिया में सुर्खियां बनती रहीं कि बेटी की कारस्तानी से खफा परिवार के लोगों ने उसका कत्ल कर दिया। लेकिन, दादरी में एक बेटे के पेशे और शौक से बदनामी महसूस कर रहे पिता ने अपने उसे गोली मार दी। घटना दादरी कोतवाली क्षेत्र के रज्जाक कालोनी में बुधवार की सुबह करीब 6 बजे हुई। गंभीर रूप से घायल युवक को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना के बाद से ही आरोपी पिता फरार है। बताया जा रहा है कि बेटे के नाच गाने और समलैंगिक संबंध पिता को नागवार लग रहा था।

कार मैकेनिक सादिक रज्जाक कालोनी में अपने परिवार के साथ रहता है। परिवार में पत्नी और बच्चे हैं। सादिक मिस्त्री का बेटा हामिद नाचने गाने का काम करता है। इस नाच गाने और समलैंगिक संबंधों के कारण सादिक को लग रहा था कि इससे समाज में उसकी प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। हामिद के नाच गाने की वजह से उसकी पत्नी भी कुछ दिन पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी। बताया जाता है कि दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। हामिद की कारस्तानी से सादिक और उसका पूरा परिवार इस बात से काफी बदनामी महसूस कर रहे थे। आएदिन इसी बात को लेकर घर में कलह होती थी।

बताया जाता है कि मंगलवार की रात भी इसी बात को लेकर परिवार में झगड़ा हुआ था। बुधवार की सुबह हामिद सोया हुआ था। उसी दौरान पिता सादिक ने सोते हुए हामिद पर गोली चला दी। गोली चलने की आवाज सुनते ही परिवार के लोग वहां आए तो देखा कि हामिद को गोली लगी है और वह खून से लतपथ बेहोशी की हालत में पड़ा है। हामिद को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां डाक्टरों के मुताबिक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Leave A Reply