भगवान को 508 प्रकार के व्यंजन से लगेगा भोग

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा:इस्कॉन मंदिर में वीरवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर समिति द्वारा भगवान को भोग लगाने के लिए 508 प्रकास के व्यजन शामिल किए गए हैं। इसमें भारत, रूस, अमेरिका, इटली, मेक्सिको, मारिशस और आस्ट्रेलिया के मुख्य व्यंजनों को शामिल किया है।
विशेष भोग में रूसी सलाद, इटली की मुख्य डिश लदानिया और पिज्जा। मैक्सिको का मुख्य पकवान टाकोस और वेरीटोस, अमेरिका का बर्गर और आस्ट्रेलिया का हॉटडाग, मारिशस का क्रिप्स (पेन केक) और नमकीन, मिठाई, पराठे, कचौरी, खीर, केक, पेड़ा, मक्खन, मिश्री समेत 508 व्यंजन को शामिल किया है। इसी के साथ श्रीकृष्ण का पञ्च गव्य (दूध, दही, शहद, घी, फलों के रस व गोमूत्र) से अभिषेक किया जाएगा। इसके अलावा सिंगापुर, अमेरिका, कनाडा, मारिशस और फ्रंांस के करीब 150 भक्त जन्माष्टमी के मौके पर मौजूद रहेंगे।
श्रद्धालुओं के लिए भंडारा
मंदिर में दिनभर होने वाले भंडारे में श्रद्धालुओं को मखाने और आलू लच्छा का प्रसाद दिया जाएगा। मंदिर में मुख्य अतिथि सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह और उप्र महिला आयोग की सदस्य बिमला बाथम रहेंगी। इस बार इस्कॉन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पांच लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।