भजनपुरा हत्याकांड का दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

भजनपुरा हत्याकांड का दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

भजनपुरा हत्याकांड का दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट: रवि डालमिया

उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके मेंमल्टीनेशनल कंपनी के सीनियर मैनेजर की हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह सारी घटना रोड रेंज की है. वहीं, परिजनों ने कहा कि मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हत्या की वजह आपस में मोटरसाइकिल और स्कूटी का टकराव बताया था.फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय ट्रिकी के अनुसार, बिलाल गनी उर्फ मल्लू कुछ दिन पहले ही 18 साल का हुआ है. 27 अगस्त को वह अपना 18वां जन्मदिन मनाया. वह 10वीं कक्षा तक पढ़ा है. गांजा पीने की आदत के कारण उनका उपनाम ‘मल्लू’ पड़ गया. वह 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ा है.

वह भजनपुरा में एक वेल्डिंग की दुकान पर काम करता है. बिलाल अपराध से अछूता नहीं है. वर्ष 2022 में, वह 2 जघन्य मामलों में शामिल था, जिसमें भजनपुरा में एक हत्या और एक डकैती का मामला था. उस समय नाबालिग होने के कारण वह कुछ ही समय में बाल संप्रेक्षण गृह से बाहर आ गया था.

Comments are closed.