भाजपा में धनंजय की बढ़ती घुसपैठ से जौनपुर की सियासत में मची हलचल

मिर्जापुर सीट से माफिया श्याम नारायण उर्फ विनीत को भी भाजपा ने बनाया है प्रत्याशी

इन्द्रजीत सिंह मौर्य, प्रणय तिवारी

जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद चुनाव के लिए जौनपुर से अपने पत्ते खोलते हुए बाहुबली जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी बृजेश सिंह प्रिंशू को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बता दें कि प्रिंशु के एमएलसी प्रत्याशी घोषित होते ही भाजपा खेमे में खलबली मच गई। ऊधर मिर्जापुर जिले से माफिया श्याम नारायण उर्फ विनीत सिंह को भारतीय जनता पार्टी द्वारा एमएलसी पद के लिए प्रत्याशी घोषित किए जाने से पूर्वांचल की राजनीति में खासी हलचल मची है।

वर्तमान में भी प्रिंशू जौनपुर से एमएलसी हैं। इसके पहले जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भी बीजेपी ने धनंजय के प्रति अपनी नरमी बरतते हुए उनकी पत्नी को अप्रत्यक्ष रूप से अपना समर्थन दिया था। जिससे अब यह साबित हो चुका है कि बीजेपी धनंजय के प्रति अपनी नरमी बरतनी शुरू कर दी है। इसके पहले विधानसभा चुनाव में मल्हनी विधानसभा से धनंजय को बीजेपी के समर्थित दलो से टिकट दिलवाने की चर्चा हो रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर चुनाव लड़े और हार गए। अब जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के साथ विधान परिषद सदस्य की कुर्सी भी उनके खेमे में आती हुई दिख रही है।
बतादे कि पिछला चुनाव प्रिंशु ने बीएसपी के बैनर तले चुनाव लड़कर बीजेपी प्रत्याशी सतीश सिंह को हराकर चुनाव जीते थे। विधान परिषद सदस्य बनने से पहले प्रिंशु करंजाकला ब्लाक प्रमुख रहे हैं।

धनंजय के करीबी को भाजपा ने बनाया एमएलसी प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजेश कुमार सिंह प्रिंशु के द्वारा 02 सेट में और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार के द्वारा 04 सेट में कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया गया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
धनंजय सिंह के करीबी को भारतीय जनता पार्टी द्वारा एमएलसी के चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाए जाने से जिले की राजनीति में तमाम तरह की चर्चाएं जारी रही।

Comments are closed.