उत्तराखंड में रमेश पोखरियाल समेत पांच उम्मीदवारों के नाम तय
भाजपा चुनाव समिति की ओर से औपचारिक ऐलान बाकी
– सुनील गुप्ता
देहरादून। मौजूदा लोकसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन शुरू होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के ऐलान का सिलसिला शुरू कर दिया। अंतरंग सूत्रों के मुताबिक भाजपा के चुनाव समिति ने उत्तराखंड की पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। बस, औपचारिक ऐलान शेष है।
पार्टी के सूत्र बताते हैं कि नैनीताल लोकसभा सीट से अजय भट्ट, अल्मोड़ा से अजय टम्टा, हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक, टिहरी से माला राजलक्ष्मी शाह और पौड़ी से तीरथ सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया गया है। उत्तराखंड की इन पांचो लोकसभा सीटों पर जिनके नाम तय किए गए हैं। उनमें रमेश पोखरियाल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनके अलावा भी शेष सभी चारों उम्मीदवार को जिताऊ माना जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि मंगलवार की रात तक या बुधवार की सुबह इसका आधिकारिक ऐलान हो जाएगा।