भारतीय सेना ने चीन सीमा पर किया सैन्य अभ्यास, 600 सैनिकों ने लिया हिस्सा
भारतीय सेना ने चीन सीमा पर किया सैन्य अभ्यास, 600 सैनिकों ने लिया हिस्सा
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने चीन की सीमा से सटे सिलीगुड़ी कारिडोर के पास दो दिवसीय सैन्य अभ्यास किया। 24 से 25 मार्च तक चले इस अभ्यास में भारत के 600 सैनिकों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि यह इलाका न सिर्फ पूर्वोत्तर क्षेत्र को शेष भारत से जोड़ता है। बल्कि सैन्य दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।
सिलीगुड़ी कारिडोर नेपाल, भूटान और बांग्लादेश सीमा तक फैला है। यह बंगाल में 60 किमी लंबा और 22 किमी चौड़ा कारिडोर है जो चिकन नेक के रूप में भी जाना जाता है। दक्षिण और पश्चिम में बांग्लादेश और उत्तर में चीन के बीच स्थित यह कारिडोर भारत को नेपाल, बांग्लादेश और भूटान से भी जोड़ता है।
दरअसल, पड़ोसी मुल्क चीन की ओर से लगातार निर्माण गतिविधियां की जा रही हैं। जिस तरह से चीन ने अपने हिस्से में सड़क और हवाई पट्टी निर्माण गतिविधियों को जारी रखा है, सिलीगुड़ी कारिडोर के लिए लगातार खतरा बना हुआ है। इस दृष्टिकोण से यह अभ्यास रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण है।
Comments are closed.