भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर दो बदमाशों ने सभासद को पीटा

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। नगर पालिका परिषद के सभासद शनिवार को नरौली गांव की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर उनको रोक लिया और मारपीट की। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार सुमित कुमार भारती मोहल्ला ठाकुरान का रहने वाला है। वह वार्ड नंबर-1 से सभासद है। सुमित ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह क्षेत्र की किराना की दुकानों पर ट्रॉफी और चॉकलेट की सप्लाई करता है। वह शनिवार को सप्लाई करने के लिए नरौली गांव की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार नकाबपोश दो युवकों ने उसे रोक लिया और नगर पालिका में भ्रष्टाचार आदि के मुद्दे उठाने को लेकर गाली गलौच शुरू कर दी। जब उसने गाली गलौच का विरोध किया तो दोनों नकाबपोश बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। सुमित से मारपीट कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। पीड़ित सभासद ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.