ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा निर्माणधीन सोसाइटी की लिफ्ट टूटने से 4 लोगों की मौत
ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा निर्माणधीन सोसाइटी की लिफ्ट टूटने से 4 लोगों की मौत
रिपोर्ट:अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक निर्माणधीन हाउसिंग सोसाइटी में बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक आम्रपाली ड्रीम विला हाउसिंग सोसाइटी में शुक्रवार की सुबह लिफ्ट टूट गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में काफी लोगों की मौत हो गई है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बिसरख कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि इस घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई है।
चारों मजदूर निर्माणधीन हाउसिंग सोसाइटी में काम करते थे। शुक्रवार की सुबह लिफ्ट के माध्यम से ऊपर जा रहे थे, लेकिन अचानक रास्ते में लिफ्ट टूट गई। इस घटना में चारों की मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात संभाले हैं। आपको बता दें कि बीते 3 अगस्त 2023 को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-137 में स्थित पारस टीएरा हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से एक महिला की मौत हो गई थी।
Comments are closed.