तमिलनाडु के नेता उदयनिधि के लिए बीजेपी ने मंदिर में पूजा अर्चन कर मांगी सद्बुद्धि
तमिलनाडु के नेता उदयनिधि के लिए बीजेपी ने मंदिर में पूजा अर्चन कर मांगी सद्बुद्धि
रिपोर्ट: रवि डालमिया
सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के नेता उदयनिधि के बयान पर जा एक तरफ सनातन धर्म नाराज है तो वहीं अब इसको लेकर राजनीतिक सियासत तेज हो गई है। वहीं इसी बयान को लेकर लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नेता प्रतिपक्ष राम सिंह बिधूड़ी और दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी दिल्ली के आर के पुरम स्तिथ मलाई मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और तमिलनाडु के नेता उदय निधि के लिए सद्बुद्धि की कामना भी की मीडिया से बात करते हुए
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जिस तरीके से तमिलनाडु के नेता ने सनातन धर्म के खिलाफ यह बयान दिया है वह निंदनीय है और चुकाने वाली बात यह है कि इस बयान पर ना तो दिल्ली के मुख्यमंत्री की कोई प्रतिक्रिया आई है और ना ही अन्य किसी विपक्ष के नेता की अगर यही बयान किसी और धर्म के लिए दिया होता तो तो घमंडियां गठबंधन एकजुट होकर इसका विरोध करता लेकिन यह बयान सनातन धर्म के खिलाफ है इसलिए पूरा विपक्ष इस पर चुप्पी सादे हुए हैं।
Comments are closed.