भरतपुर में मौत की काली सुबह, बस और ट्रक की टक्कर से 12 की मौत

भरतपुर में मौत की काली सुबह, बस और ट्रक की टक्कर से 12 की मौत

भरतपुर में मौत की काली सुबह, बस और ट्रक की टक्कर से 12 की मौत

राजस्थान के भरतपुर से आई सड़क हादसे की खबर से पूरा प्रदेश सहम गया है, आपको बता दें कि हादसा लखनपुर थाना क्षेत्र के आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर हंतारा के पास हुआ है, ये एक्सीडेंट बहुत ही दर्दनाक है. करीब सुबह 5.30 पर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई

.इस टक्कर से 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दर्जनों लोग घायल हैं. इस बस में 57 लोग सवार थे.सूत्रों की मानें तो मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. मरने वालों में 7 महिलाएं और 5 पुरूष हैं. सभी मृतक गुजरात के भावनगर के रहने वाले थे. घटना के बाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये बस भरतपुर के भावनगर से मथुरा होते हुए हरिद्वार जा रही थी, सुबह भरतपुर-आगरा हाईवे पर अचानक बस का डीजल पाइप फट गया. जिसके बाद ये हादसा हुआ।

Comments are closed.