बोली लगाने के बाद तय समय पर नहीं दिया पैसा तो जमा की गई राशि होगी जब्त
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:नोएडा में अब कियोस्क व दुकान आदि की योजनाओं में कोई मनमानी बोली लगाकर नोएडा प्राधिकरण को गुमराह नहीं कर पाएगा। यदि बोली लगाने के बाद तय समय पर पैसा जमा नहीं किया तो जमा की गई धरोहर राशि जब्त कर ली जाएगी।
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अशोक शर्मा ने बताया कि पहले योजना में ईएमडी जब्त करने का प्राविधान नहीं था, लेकिन इस बार से जो आंवटी आवंटन पत्र लेने के दौरान बोली का एक मुश्त पैसा प्राधिकरण में जमा नहीं करेगा, उसकी ईएमडी जब्त कर ली जाएगी। बोली लगाने के लिए ही आवेदनकर्ता को तीन माह का एडवांस ईएमडी के रूप में जमा करना होगा। यदि वो बोली की एक मुश्त रकम जमा करता है तो ईएमडी का पैसा उसी में समयोजित कर लिया जाएगा। साथ ही विफल होने वाले आवेदनकर्ताओं को 30 दिन में ईएमडी का पैसा वापस मिल जाएगा।
9 कियोस्क के लिए लगी बोली, सिर्फ दो लोगों ने कराया पैसा जमा
नोएडा के सेक्टर-18 में 17 कियोस्क की योजना निकाली गई, जिसमें पहले फेज में आठ कियोस्क आंवटित हुए। दूसरे फेज में 9 कियोस्क की योजना निकाली गई। इसमें से सभी 9 कियोस्क के लिए बोली लगाई गई। लेकिन बोली के अनुरुप सिर्फ दो लोगों ने ही पैसा जमा किया।
Comments are closed.