बुलंदशहर में महिला बीडीसी सदस्य की हत्या

- खून से लथपथ मिला शव, लूट के विरोध में हत्या की आशंका

बुलंदशहर। जनपद के थाना अगौता क्षेत्र के गांव अकबरपुर रैना में बीती रात घर में सो रही 60 वर्षीय महिला बीडीसी सदस्य की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। बीडीसी सदस्य की हत्या होने की सूचना से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं, पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही टीम के साथ पुलिस बल लेकर पहुंचे एसएससी श्लोक कुमार ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और लूटपाट के विरोध में महिला की हत्या किए जाने की आशंका जताई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात से गांव में दहशत है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अकबरपुर रैना के रहने वाले गजवीर चौधरी की पत्नी सतवीरी देवी 60 वर्ष अगौता ब्लॉक की बीडीसी सदस्य है। जबकि उनका पुत्र यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर एटा में तैनात है। बताया कि बीते गुरुवार की शाम गजवीर सिंह रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए के लिए मोदीनगर गए थे।घर पर केवल उनकी पत्नी सतवीरी देवी मौजूद थी। रात में शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौटने पर , गजबीर सिंह घर पर पहुंचे तो उनकी पत्नी सतवीरी देवी खून से लतपथ मृत अवस्था में पड़ी। मृत अवस्था में पड़ी पत्नी को देख उन्होंने शोर मचा दिया।

आवाज़ सुनकर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। अगौता पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतक के गले से सोने की चैन और कानों के कुंडल गायब बताए जा रहे हैं । माना जा रहा है कि बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया । उधर फॉरेंसिक टीम ने शव व कमरे की गहनता से जांच पड़ताल की। मृतका के सिर में 10 से 12 चोट के निशान बताए जा रहे है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

“कोट”

महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला के सर में कोई नुकीली वस्तु लगना प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की बारी की से जांच करने में जुटी हुई है। खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे है।

-श्लोक कुमार, एसएसपी, बुलंदशहर, यूपी

Comments are closed.