बुलंदशहर पुलिस ने अवैध शराब से भरी कार पड़ी, शराब तस्कर गिरफ्तार
बुलंदशहर पुलिस ने अवैध शराब से भरी कार पड़ी, शराब तस्कर गिरफ्तार
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
बुलंदशहर के थाना बीबीनगर पुलिस ने आज अवैध शराब से भरी कार पकड़ ली। फर्जी नंबर प्लेट लगी कार में हरियाणा से तस्करी कर लाई गई अवैध शराब की 475 बोतल बरामद हुईं। पकड़ी गई शराब की कीमत ढाई लाख रुपयों से भी अधिक बताई जा रही है।
पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया । एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि थाना बीबी नगर पुलिस आज नहर पटरी मार्ग स्थित खैरपुर पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। तभी ब्रेजा कार लेकर पहुंचे युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, रुकने की बजाय वह हड़बड़ा कर कार को लेकर भाग लिया।
पुलिस ने पीछा कर कर की तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब की 472 बोतल बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वयं को हरियाणा के जिला सोनीपत का सुनील कुमार बताया। पूछताछ में बताया कि ब्रेजा कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वह दिल्ली से शराब की तस्करी कर पूर्वी उत्तर प्रदेश में सप्लाई करता था । पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Comments are closed.