बुलंदशहर : महिला बीडीसी सदस्य की हत्या के आरोप में भतीजा गिरफ्तार

- सगे भतीजे ने आभूषण लूटने के लिए दिया हत्याकांड को अंजाम, हथौड़े से पीट -पीट कर की थी ताई की हत्या

बुलंदशहर। जनपद के थाना अगौता क्षेत्र के गांव अकबरपुर रैना में महिला बीडीसी सदस्य की हत्या के रहस्य से पुलिस ने न सिर्फ कुछ ही घंटों में पर्दा उठा दिया। बल्कि आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस के मुताबिक बीडीसी सदस्य की हत्या उसके सगे भतीजे ने गहने लूटने के लिए की थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी, ख़ून से सने हुए कपड़े, महिला के लूटे गए गहने आदि बरामद कर लिए हैं।

गौरतलब है कि गांव अकबरपुर रैना की बीडीसी सदस्य सतबीरी देवी (60 वर्ष) पत्नी गजराज का शव उनके घर पर पड़ा मिला था। हत्या से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर एवं फील्ड यूनिट के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए थे। घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी श्लोक कुमार ने थाना अगौता, थाना बीबीनगर एवं स्वॉट टीम को लगाया था।

उक्त घटना के क्रम में गठित टीमों द्वारा अथक परिश्रम कर घटना में संलिप्त आरोपी प्रियांशु उर्फ सागर को आला ए कत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी अपनी महिला मित्र को लद्दाख घूमने के लिए ले जाना चाहता था। इस लिए आरोपी प्रियांशु उर्फ सागर ने अपनी ताई सतबीरी के गहने लूट कर उसके सिर में हथौड़ी मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर एक हथौड़ी, एक चैन, एक अंगूठी, एक कुंडल (सभी पीली धातु) और अभियुक्त के खून से सने कपडे बरामद कर लिए हैं। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसके खर्चें काफी अधिक हैं तथा उसके एक महिला से भी सम्बन्ध हैं। अपने शौक पूरे करने के लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी।

अभियुक्त को जानकारी थी कि 26/27 जनवरी की रात्रि में उसके ताऊ कहीं शादी में गए हैं। उसकी ताई घर पर अकेली हैं, इसलिए वह छत के रास्ते अपने ताऊ के घर गया तथा गहने चुराने के उद्देश्य से अपने साथ लाई गई हथौड़ी से अपनी ताई की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह उसके आभूषण उतारकर ले गया जिन्हें बेचकर वह लद्दाख घूमने जाना चाहता था। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथौड़ी व चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया है।

Comments are closed.