मासूम बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, कार्रवाई के लिए चक्कर लगा रहा पिता

सीसीटीवी फुटेज के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस

ग्रेटर नोएडा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को दादरी पुलिस झुठलाने में लगी हुई है। एक मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की कोशिश की शिकायत लेकर उसका पिता बीते एक हफ्ते से दादरी कोतवाली के चक्कर लगा रहा है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज का सबूत होने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

दादरी कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों एक दरिंदा मासूम बच्चियों को बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाता है और उनके साथ रेप की कोशिश करता है। उसकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पीड़ित ने दादरी कोतवाली पुलिस से इसकी लिखित शिकायत की है। पीड़ित दादरी कोतवाली के चक्कर लगा रहा है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया और प्रधानमंत्री लगातार अपने भाषणों में महिला सुरक्षा की बातें करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे जुदा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दादरी कोतवाली में पिछले कई दिनों से एक अपाहिज व्यक्ति अपने बेटी के साथ हुई दुष्कर्म की कोशिश घटना की शिकायत लेकर दादरी कोतवाली के चक्कर लगा रहा है। लेकिन, पुलिस के कार्रवाई न करने की वजह से आरोपी खुलेआम घूम रहा है।

दादरी कोतवाली क्षेत्र में पायल बैंक के पास रहने वाले राजू का कहना है कि एक हफ्ता पहले 5वीं क्लास में पढ़ने वाली उसकी बेटी के पास एक अज्ञात व्यक्ति आया। उसने कहा कि वह तुम्हारे पिताजी के पैसे देने आया है। वह उसके साथ चले। मासूम बच्ची जब आरोपी के साथ जाने लगी, तभी आरोपी ने लड़की को ब्लेड से काटने की धमकी देते हुए डरा धमकाकर जबरन जंगल की तरफ ले जाने लगा। मासूम छात्रा डरकर आरोपी के साथ चलने लगी। तभी आरोपी जंगल में ले जाकर लड़की के साथ जब छेड़खानी करने लगा। छात्रा ने विरोध करते हुए शोर मचा दिया। जंगल में काम कर रही कुछ महिलाओं ने मासूम बच्ची की आवाज सुनकर शोर मचाते हुए उसकी तरफ दौड़ीं। इससे डरकर आरोपी छात्रा को छोड़कर फरार हो गया। छात्रा ने मौके पर पहुंची महिलाओं से आपबीती सुनाई। उसके बाद घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी गई। छात्रा के परिजनों ने 100 नंबर पर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को दादरी कोतवाली पर शिकायत दर्ज करने के लिए भेज दिया। उसके बाद से वह लगातार दादरी कोतवाली के चक्कर काट रहा है, लकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पीड़ित का कहना है कि आरोपी द्वारा लड़की को ले जाने की पूरी वारदात सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने पास रख लिया, मगर आरोपी के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पीड़ित का कहना है कि एक हफ्ते में ही दो से तीन मासूम बच्चियों के साथ वारदात हो चुकी है, लेकिन पुलिस इस ओर से लापरवाह बनी हुई है।

Leave A Reply