महाराजा अग्रसेन सेवा संस्थान के 10वें स्थापना दिवस पर झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में समारोह का आयोजन
रिपोर्ट: रवि डालमिया
महाराजा अग्रसेन सेवा संस्थान, सूर्य नगर, ग़ाज़ियाबाद के 10वें स्थापना दिवस पर झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में एक समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में कई डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, तथा गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल ने आज महाराजा अग्रसेन सेवा संस्थान, पैथोलोजि एं लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, सूर्यनगर, गाज़ियाबाद के 10वें स्थापना दिवस पर झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने वहां उपस्थित संस्थान के सभी डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ को इतने कम समय में संस्थान को चिकित्सा क्षेत्र में इतनी ऊचाइयों तक ले जाने के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर संस्थान के सभी पदाधिकारियों के साथ साथ वहाँ कार्यरत डॉक्टर, नर्स, तथा अन्य स्टाफ भी उपस्थित था।
गोयल ने बताया की संस्थान ने 2010 में सूर्यनगर में एक भवन खरीद और 2013 में वहाँ पर डायग्नोस्टिक लैब बिना किसी लाभ और हानि के साथ शुरू की गई। इस लैब में सभी प्रकार की खून की जांच, डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और अन्य जांच की सुविधा बाजार से कम दामों पर की जाती है।
गोयल ने बताया की संस्थान का उद्देश्य बेहतर संसाधनों से मानवता की सेवा करना है। उन्होंने यह भी कहा की संस्थान चिकित्सा मानकों के आधार पर उच्च तकनीक वाली मशीन, प्रशिक्षित डॉक्टर, एवम स्टाफ, पैथोलोजिस्ट, बायोकेमिस्ट, वैज्ञानिक तथा बेहतर संसाधनो से आस पास के लोगो की दिन रात सेवा कर रहा है। यहां हर रोज 150 से ज्यादा मरीज देखे जाते हैं।यह भी बताया की संस्थान ने अभी हाल ही में एक प्लाट और खरीदा है जिस पर मैटरनिटी होम और डायलसिस सेंटर खोलने की योजना है।
Comments are closed.