चार दिनों तक वाणिज्यिक वाहनों के लिए बंद रहेगा बॉर्डर
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। दिल्ली में जी-20 बैठक को देखते हुए जिले में भी वाणिज्यिक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। सात सितंबर की शाम पांच बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक वाणिज्यिक वाहनों के नोएडा से दिल्ली आने-जाने पर रोक रहेगी। साथ ही दूसरे शहरों से आने वाले भारी वाहन भी जिले में दाखिल नहीं हो सकेंगे। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार रात को इसकी एडवाइजरी जारी कर दी है।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि जी-20 बैठक को लेकर सोमवार को हुई दिल्ली में मीटिंग के बाद यह निर्णय लिया गया है। सात सितंबर की शाम से 10 सितंबर की आधी रात तक नोएडा से दिल्ली के सभी बॉर्डर पर वाणिज्यिक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लागू रहेगा। इसी तरह से नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेस समेत अन्य रास्तों से आने वाले वाणिज्यिक वाहनों को जिले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दिल्ली होकर दूसरे शहर जाने वाले वाहनों को अलीगढ़, बुलंदशहर और पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
Comments are closed.