चार युवकों ने एक युवक पर लोहे की सरिया से किया हमला

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जू स्थित कांशीराम कॉलोनी के पास कमेटी की किस्त के रुपये लेकर आ रहे युवक पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि चार युवकों ने उस पर लोहे की सरिया से वार किया और रुपये लूट लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कांशीराम कॉलोनी निवासी सारिम अपने भाई समीर के घर से सोमवार को किस्त के छह हजार रुपये लेकर आ रहा था। कॉलोनी के गेट के पास सलमान, आमिर, सचिन और शकरू ने उसे घेर लिया। चारों ने उस पर लोहे के सरिया से हमला कर दिया। इससे सारिम लहूलुहान हो गया। सारिम के घायल होने पर आरोपियों ने उसकी जेब से छह हजार रुपये लूट लिए। एसओ दादरी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Comments are closed.