चार युवकों ने सातवीं मंजिल की बालकनी में किया हंगाम

अभिषेक ब्याहुत
नोएड:थाना बिसरख क्षेत्र की एक सोसाइटी में रविवार देर रात जन्मदिन के दौरान चार युवकों ने सातवीं मंजिल की बालकनी में जमकर हंगामा किया। इस दौरान शराब के नशे में धुत युवकों ने पड़ोसियों से भी अभद्रता की। जांच में पता चला है कि नशे में होने के बाद युवकों ने अपनी शर्ट उतार कर बालकनी में फेंक दी और यह कहकर शर्त लगाने लगे कि शर्ट कौन पहले लेकर आएगा। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार शांतिभंग में चालान कर दिया है।
सोमवार को ग्रेनो वेस्ट की एक सोसायटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में चारों युवक हंगामा कर रहे हैं। एक मिनट 13 सेकेंड के वीडियो में एक शख्स बालकनी पर बैठ जाता है, इसके बाद दूसरा उसके पास आता है और उससे कुछ बातें करता रहा है। फिर वो भी ग्रिल को पकडक़र बालकनी पर बैठ जाता है। सोसाइटी में हंगामा देख वहां के रहने वाले लोगों ने इन चारों की इस हरकत का वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि जन्मदिन की पार्टी के दौरान इन सभी ने शराब पी थी। पुलिस जांच में पता चला है कि इनमें एक युवक योगेश का जन्मदिन था। देर रात योगेश ने अपने तीन साथियों को बर्थडे पार्टी दी थी। नशे में होने के बाद युवकों ने अपनी शर्ट उतार कर बालकनी में फेंक दी और यह कहकर कंपटीशन करने लगे शर्ट कौन पहले लेकर आएगा। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने तीनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Comments are closed.