East MCD के शाहदरा साउथ जोन कार्यालय बिल्डिंग के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे चेयरमैन गोविंद अग्रवाल

East MCD के शाहदरा साउथ जोन कार्यालय बिल्डिंग के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे चेयरमैन गोविंद अग्रवाल

रिपोर्ट: रवि डालमिया

दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन कार्यालय बिल्डिंग का उद्घाटन करना चाहते हैं
ताकि नगर निगम चुनाव में इसका लाभ मिल सके, तकरीबन 2 साल की देरी से चल रहे इस निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के निर्माण समिति के चेयरमैन गोविंद अग्रवाल ने निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का निरीक्षण किया . इस दौरान शाहदरा साउथ जोन की चेयरपर्सन हिमांशी पांडेय , शाहदरा साउथ जोन की डीसी निधि मलिक के साथ निर्माण कार्य से जुड़े तमाम अधिकारी मौजूद रहे .

 

इसका निर्माण कार्य 2017 के आखिर में शुरू हुआ था

गोविंद अग्रवाल ने बताया कि शाहदरा साउथ जोन से जुड़े अलग-अलग कार्यालयों को एक जगह करने और लोगों को बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शाहदरा साउथ जोन कार्यालय परिसर में बिल्डिंग निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य 2017 के आखिर में शुरू हुआ था , 2 सालों में इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाना था लेकिन फंड की कमी की वजह से तय समय पर निर्माण कार्य नहीं हो सका .
इसके बाद कोरोना काल और प्रदूषण की वजह से निर्माण कार्य में लगाई गई रोक से निर्माण कार्य में देरी होती गई

गोविंद अग्रवाल ने बताया कि बिल्डिंग के निर्माण कार्य का 85% कार्य पूरा हो गया है . स्ट्रक्चर पूरी तरीके से तैयार है सिर्फ फिनिशिंग करना बाकी है , आने वाले कुछ महीनों में कार्य को पूरा कर लिया जाएगा . गोविंद अग्रवाल ने कहा कि इस बिल्डिंग से न केवल शाहदरा साउथ जोन से जुड़े तमाम कार्यालय एक छत के नीचे आएंगे . उसके साथी बिल्डिंग के कुछ हिस्से को किराया पर लगाकर निगम को आर्थिक लाभ भी मिलेगा.

Comments are closed.