चेन्नई से मिली हार से निराश पंत बोले, ‘निराशा को बयां करने के लिए नहीं है कोई शब्द’
एमएस धोनी की टीम ने इस जीत के साथ रिकॉर्ड नौंवी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई
कल चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के पहले क्वॉलिफायर में दिल्ली कैपिटल्स को एक बेहद ही करीबी मुकाबले में चार विकेट से मात दी. एमएस धोनी की टीम ने इस जीत के साथ रिकॉर्ड नौंवी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई. इस मुकाबले में ज्यादातर समय तक दिल्ली की टीम हावी रही लेकिन अंत में धोनी के अनुभव के आगे उसकी एक ना चली. इस हार के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत भी बेहद निराश नजर आए. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि दूसरे एलिमिनेटर को जीत वो फाइनल में जगह बना लेंगे.
मैच के बाद ऋषभ पंत ने कहा, “इस तरह से हारना बेहद निराशाजनक है. इस समय हम कैसा महसूस कर रहे हैं, इसे बयां करने के लिए फिलहाल मेरे पास कोई शब्द नहीं है.” दिल्ली के कप्तान ने टॉम कुर्रन को आखिरी ओवर देने के फैसले पर कहा, ” आखिरी ओवर से पहले तक टॉम कुर्रन ने पूरे मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. इसलिए मैंने सोचा कि निर्णायक ओवर में उनसे गेंदबाजी कराना बेहतर होगा.”
ऋषभ पंत ने कहा, ” पहले खेलते हुए हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन हमारी गेंदबाजी चेन्नई की पारी की शुरुआत में खराब रही और हमने बहुत ज्यादा रन दे दिए. वहीं इस मैच में ये हार का सबसे बड़ा कारण साबित हुआ.” साथ ही उन्होंने कहा, ” हमारे पास अभी फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है. मुझे पूरी उम्मीद है कि दूसरे एलिमिनेटर से पहले हम इस मैच की हार से सबक लेंगे और अपनी गलतियों में सुधार कर फाइनल में जगह बनाएंगे.”
Comments are closed.