छठ घाटों की साफ-सफाई का काम शुरू
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:शहर में छठ पर्व की तैयारियां शुरू हो गईं। छह समितियों ने छठ घाटों की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया है। 17 नवम्बर से चार दिवसीय छठ पूजा शुरू होगी। इसमें नहाय खाय, खरना, डूबते हुए सूर्य और फिर उगते हुए सूर्य को अघ्र्य दिया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद और छठ पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि छठ पूजा महापर्व देश से लेकर विदेशों में धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार 21वां छठ पूजा सेक्टर-82 पॉकेट-7 के सेंट्रल पार्क में मनाई जाएगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। छठ व्रतियों की सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। छठ कुंड में गंगाजल कि व्यवस्था और व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। छठ घाट पर व्यवस्थाओं के लिए पत्र लिखकर प्राधिकरण से भी सहयोग मांगा गया है। वहीं, अखिल भारत हिन्दू महासभा और अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा कि 17 नवम्बर को कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू होगा। फिर चौथे दिन कार्तिक शुक्ल सप्तमी को उदीयमान भगवान भास्कर को अघ्र्य प्रदान किया जाएगा।
Comments are closed.