छठ पूजा की अनुमति न मिलने का विरोध कर रहे भाजपाइयों पर पानी की बौछार, सांसद घायल

-दिल्ली में सार्वजनिक छठ पूजा की अनुमति नहीं ‌दिए जाने के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार की ओर से राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक छठ पूजा की अनुमति नहीं ‌दिए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पानी की बौछार की जिससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी घायल हो गए।

दरअसल, सांसद तिवारी अपना विरोध जताने के लिए जब बैरिकेड पर चढ़े तो उन पर पानी की तेज धार से बौछार की गई, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे जमीन पर जा गिरे। इससे उनकी गर्दन, कान और सिर के पास चोट आई। इसके बाद तुरंत उन्हें उपचार के‌ लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम द्वारा उपचार किया और बारीकी से जांच की गई।

इस दौरान उनकी गर्दन और कान सहित अन्य हिस्सों के टेस्ट किए गए। सीटी स्कैन भी किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं है। भाजपा नेता नीलकांत बक्शी ने बताया कि मनोज तिवारी ने उपचार के बाद अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों से बनारस रवाना होने का आग्रह किया। इसे देखते हुए हवाई जहाज में एयर प्रेशर से बचने के लिए उनके कान पर पट्टी की गई और शाम को वे दिल्ली एयरपोर्ट से बनारस के लिए रवाना हो गए, जहां पर वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं।

मनोज तिवारी ने अस्पताल से किया ट्वीट

सांसद मनोज तिवारी ने सफदरजंग अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ मिलने के बाद ट्वीट किया कि, मेरे भाई-बहन मैं ठीक हूं। मुझे चोट तो लगी है, लेकिन बहुत चिंता की बात नहीं है और अब खतरे से बाहर हूं। सफदरजंग अस्पताल में मेरा ट्रीटमेंट हुआ है, मेरा टेस्ट और सीटी स्कैन भी हुआ है। आप सब धैर्य से काम लें। हम लोग छठ मां की पूजा करना चाहते हैं तो कोई अपना धैर्य न खोए और कोई अफवाह भी नहीं फैलनी चाहिए। हम लोगों की जो मांग है, वह जारी रहेगी। बाकी मैं स्वस्थ हूं आप सब की दुआ से छठ मैया की कृपा से।

Comments are closed.