अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी
नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र में बंद घरों का ताला तोडक़र चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को पकड़ा। इनमें एक नाबालिग भी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने-चांदी के गहने, लैपटॉप, मोबाइल और एलईडी आदि सामान बरामद किया है।
थाना बिसरख प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील, भानू, सुमित और अरुण निवासी बम्हेटा गाजियाबाद के रूप में हुई है। इसके अलावा एक नाबालिग को पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बंद और खाली पड़े मकानों के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी की घटना करने से पहले वह रेकी करते थे। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल, एक लैपटॉप, एक एलसीडी, एक हेलमेट, तीन जोड़ी जूते, सोने चांदी के आभूषण आदि सामान बरामद किया है। पकड़े गए चोरों के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।
Comments are closed.