चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोडक़र लाखों रुपये के समान व नकदी की चोरी

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-121 स्थित बलवंतनगर में चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने लाखों रुपये के समान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
गौर सिटी दो निवासी नीरज कुमार ने बताया कि उनकी सेक्टर-121 स्थित बलवंतनगर में हार्डवेयर सैनिटरी की दुकान है। गत एक सितम्बर की सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी दुकान का ताला तोडक़र चार बैटरी, साढे तीन केवीए का इनवर्टर, समरसेबल की 15 मोटर तथा 50 हजार मूल्य का पीतल का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने पड़ोस में रहने वाले अर्जुन कुमार के घर का ताला तोडक़र ई रिक्शा तथा 7000 रूपये की नकदी चोरी कर ली। इसके अलावा चोरों ने पास की ही एक अन्य हार्डवेयर की दुकान का भी ताला तोडकऱ वहां से दो बैटरी, दो केवीए का इनवर्टर व 9000 रूपये की नगदी चोरी कर ली। पीडि़त ने पुलिस को चोरी की घटना की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है।

Comments are closed.