दिल्ली के लिए रवाना हुए सीएम योगी, डिनर कार्यक्रम में होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी का काफिला दिल्ली पहुंचने वाला है। इस दौरान वो जी-20 देशों को राष्ट्रपति भवन में दिए गए रात्रि भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे. राष्ट्रपति भवन में ये कार्यक्रम रात 9 बजे का रखा गया है,
जिसमें तमाम मेहमान देशों के प्रतिनिधियों के अलावा सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण दिया गया है. सीएम योगी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस रात्रिभोज में शामिल होंगे. दरअसल, G-20 सम्मेलन के तहत वर्ल्ड लीडर्स के स्वागत में आज, 9 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डिनर कार्यक्रम का आयोजन किया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचेंगे. कार्यक्रम के मुताबिक संसद भवन से सभी राज्यों को मुख्यमत्रियों को बस से G-20 वैन्यू तक ले जाया जाएगा जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू डिनर होस्ट करेंगी. इस कार्यक्रम देश देश के बड़े उद्योगपित मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, एन चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम भी शामिल होंगे. डिनर के बाद सभी मुख्यमंत्री बस से ही वापस संसद भवन जाएंगे. जहां से वो फिर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वापस होंगे
Comments are closed.