बुलंदशहर में कमिश्नर और जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण किया

बुलंदशहर में कमिश्नर और जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण किया

बुलंदशहर में कमिश्नर और जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण किया

रिपोर्ट: अवनीश त्यागी

मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने बुलंदशहर पहुंच निर्माणाधीन बाबू कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह , मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ मनीष जिंदल , सीएमओ डॉ विनय कुमार के साथ कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण की गुणवत्ता परखी।

कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर रही संस्था के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्यों को जल्द पूरा करने पूरा करने के निर्देश दिए। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे और जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने कस्तूरबा महिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट, परीक्षण एवं परामर्श कक्ष तथा अन्य वार्डो, चिकित्सा कक्षों में जाकर मरीजों को चिकित्सकों द्वारा दिये जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली।

Comments are closed.