तमिलनाडु के मंत्री का विवादित बयान, कहा- मलेरिया-डेंगू की तरह है सनातन धर्म
तमिलनाडु के मंत्री का विवादित बयान, कहा- मलेरिया-डेंगू की तरह है सनातन धर्म
तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए एक बयान पर विवाद शुरू हो गया है। उदयनिधि ने एक सभा में बोलते हुए सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से की। साथ ही इसे पूरी तरह मिटाने की बात कही।
उदयनिधि के बयान सामने आने के बाद इस पर विवाद शुरू हो गया। बीजेपी की तरफ से इस पूरे मामले पर भी विरोध दर्ज किया गया है।एमके स्टालिन के बेटे के बयान के बाद विवाद बढ़ता ही जा रहा है अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा है कि तमिलनाडु के मंत्री द्वारा हिंदू सनातन को मलेरिया और संक्रामक बताया जाना अत्यंत निंदनीय है। यह इंडिया गठबंधन का छुपा हुआ चरित्र है।
Comments are closed.