करोना(corona)की उत्पत्ति को कब तक छुपाएगा चीन(china), WHO के साइंटिस्ट को wuhan के गुफाओ मे जाने से रोका
WHO के साइंटिस्ट को चमगादड़ की गुफा में जाने से रोका
China: दुनिया की नजरों से आखिर कब तक बच पाएगा चिन। एक ना एक दिन कोरोनावायरस(corona virus) की सच्चाई सबके सामने आनी ही है। फिर चाहे जितनी कोशिश कर ले जिनपिंग।
WHO के वैज्ञानिक हुबेई प्रांत (Hubei province) के एंशी इलाके (Enshi) में स्थित गुफाओं और वन्यजीवों की खेती के क्षेत्रों का दौरा करना चाहते हैं. ये शहर के उस इलाके से छह घंटे की दूरी पर स्थित है, जहां पहली बार कोरोना वायरस (Coronavirus) का मामला सामने आया था।
क्यों छुपा रहा है कोरोना की उत्पत्ति को चीन?
एक बार फिर चीन ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। जांच के लिए पहुंचे डब्ल्यूएचओ की टीम को चीन ने अपनी गुफाओं और खेतों में घुसने नहीं दिया। आखिर क्या छुपा रहा है यह देश बाकी सभी देशों से। और क्यों है यह इतना बेशर्म? लाखों लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद भी अपना गुनाह क्यों नहीं कबूल कर रहा है चीन?
सूत्रों की माने तो डब्ल्यूएचओ की जब वहां के चमगादड़ वाले गुफाओं में छानबीन के लिए पहुंचे तो वहां उन्हें कुछ ना कर दिया गया इतना ही नहीं बल्कि क्षेत्रों में भी घुसने से मना कर दिया गया करो ना ती हुई थी अब यह माना जा सकता है चमगादड़ के जरिए इंसान में आए हो या फिर किसके रिया में मिलने वाले जानवरों के जरिए जैसे लोग पकड़ कर मार्केट में बेचते है।
कुछ लोगों का मानना है कि कोरोनावायरस चीन लैब से आया है तो कुछ लोगों का मानना है कि वहां शहर के गुफाओं से जहां चमगादड़ पाए जाते हैं अब सच्चाई क्या है इस बात का खुलासा तभी होगा जब चीन किसी को इन्वेस्टिगेशन करने देगा वह तो किसी को अपने यहां घुसने तक नहीं देता इतना अकड़ है यह चीन सबकी जान दांव पर लगाकर ऐसे अकड़ दिखा रहा है जैसे दुनिया इसकी ही मुट्ठी मे है।
एंशी मांस बाजार को पिछले साल किया गया बंद
दिसंबर 2019 में मांस के बाजार में जानवरों की बिक्री पर रोक लगा दी गई. ये बाजार शुरू से ही रूचि का केंद्र रहे हैं. WHO के वैज्ञानिकों को ऐसे समय पर रोका गया है, जब कुछ दिन पहले ही चीनी सरकार (Chinese government) ने इस बात को स्वीकार किया कि वुहान मीट बाजार में नए वायरस का पता चला. स्थानीय चीनी मीडिया ने बताया कि एंशी में छह मांस बाजारों को मार्च 2020 तक बंद कर दिया गया. सप्लाई चेन के एक सूत्र ने द वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि वुहान में बेचे जाने वाले कुछ जंगली जानवरों को हुबेई प्रांत से मंगवाया गया था’, जिसमें एन्शी का इलाका भी शामिल था
Comments are closed.