कोरोना वायरस जांच फिर शुरू होगी

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सर्वे टीमों से भी कहा गया है कि वायरल फीवर के मरीजों की सही तरह से स्क्रीनिंग की जाए।

नोएडा: कोरोना की तीसरी लहर भले ही खत्म होने के बाद खतरा टला नहीं है। अब एक बार फिर सरकारी अस्पतालों की फीवर क्लीनिक में सर्दी, जुकाम के सभी मरीजों की कोरोना जांच कराई जाएगी। जिले में कोरोना पाजिटिव रोगियों की कम संख्या को देखते हुए जांचों में कम कर दी गई थी। लेकिन कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच बढ़ाने का फैसला किया गया है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सर्वे टीमों से भी कहा गया है कि वायरल फीवर के मरीजों की सही तरह से स्क्रीनिंग की जाए।
जिले में बड़ी संख्या में गैर जनपद व प्रदेश के लोग रहते हैं। जो होली पर अपने घर गए हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे वापस लौटने लगे हैं। ऐसे लोग अपने साथ कोरोना का खतरा न लेकर आए। चूंकि कोरोना काल के दौरान पिछले दो वर्षों में होली के बाद संक्रमण तेजी से बढ़ा था। इसलिए ज्यादा से लोगों की जांच की जाएगी। सीएमओ डा सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमित और एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट हो रही है। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। होली के बाद खतरा बढ़े न इसलिए संदिग्धों की ज्यादा से ज्यादा जांच की जा जाएगी। इस संबंध में सभी अस्पतालों को दिशा-निर्देश दिए हैं।
कोरोना के 17 नए मरीजों की पहचान
जिले में सोमवार को कोरोना के 17 मरीज की पहचान हुई है। वहीं 15 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। इससे सक्रिय केस बढक़र 78 हो गए हैं। सभी का इलाज घर पर रहकर चल रहा है। अबतक कोरोना से 98,489 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 97,921 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 490 की संक्रमण से मौत हुई है। जिले में अबतक 20 लाख 1 हजार 604 संदिग्धों की जांच की जा चुकी है। प्रतिदिन एक हजार से अधिक संदिग्धों की जांच की जा रही है।

Comments are closed.