कोरोनावायरस से संक्रमित 53 लोगों की मौत, 1320 नए मामले भी दर्ज : दिल्ली सरकार
-कोविड पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या हुई 27654, मृतकों का आंकड़ा 761 पर पहुंचा
नई दिल्ली, 6 जून (TSN)। दिल्ली में वैश्विक महामारी नोवल कोरोनावायरस रोग (कोविड)-19 के कारण बीते 24 घंटों के अंदर 53 मरीजों की मौत होने की जानकारी मिली है जिस कारण कोविड से होने वाली मौतों की संख्या 708 से बढ़कर 761 हो गई है। वहीं, 1320 लोग कोविड के संक्रमण का शिकार बन गए है जिससे कोविड पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 27,654 हो गई है। उधर, कोविड के संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।