बैखौफ घूम रहा महिलाओं का शोषण करने वाला डिजिटल इंडिया का नटवर लाल
कोर्ट के आदेश के बावजूद अब तक दर्ज नहीं हुई एफआईआर
तीन महिलाओं से फर्जी शादी और 100 करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप
नोएडा। केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया के सपने को बदरंग करने और महिलाओं के सम्मान के नारे पर कालिख पोतने वाला शख्स बेखौफ घूम रहा है। वह तीन महिलाओं के यौन शोषण समेत एनसीआर के सैकड़ों लोगों से 100 करोड़ से अधिक की ठगी करने का आरोपी है। थाने में सुनवाई न होने पर आरोपी की पहली पत्नी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, लेकिन हैरान करने वाली बात है कि अदालत के आदेश के बावजूद पुलिस रिपोर्ट दर्ज न कर पीडि़त Óआधी आबादीÓ को न्याय दिलाने में आनाकानी कर रही है। आरोप है कि आरोपी राहुल चमोला के रसूख के आगे पुलिस उस पर हाथ नहीं डालना चाहती है। हालांकि कोतवाली सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक सोमवार तक एफआईआर दर्ज कराने की बात कर रहे हैं।
राहुल चमोला एक ऐसा ठग है, जिसने अब से करीब 25 साल पहले एक महिला से शादी की थी। वह महिला अब न्याय के लिए पुलिस और अदालत के चक्कर लगा रही है। पीडि़त महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष-1994 में हुई थी। तब उसका पति राहुल चमोला बेरोजगार था। शादी के बाद से ही राहुल चमोला का रंग ढंग बदलने लगा। वह लोगों को अधिक कमाई का लालच देकर पैसे लेता था। उन पैसों से वह लाटरी खेलता था। तब उधार देने वाले घर तक आते थे और जलील करते थे।
पीडि़त महिला के साथ एक और पीडि़ता यानि राहुल चमोला की दूसरी पत्नी भी है। दूसरी महिला से शादी के समय वह राघव शर्मा हो गया। उसके पेपर नकली थे, लेकिन उसके फिंगर प्रिंट असली थे। दिलचस्प है कि कानून के खिलाफ होने के बावजूद वह शादी सरकारी दफ्तर में रजिस्टर्ड हो गई। फिलहाल वह रीना नाम की तीसरी पत्नी के साथ रहता है। पहली पत्नी का कहना है कि हफ्ते में पांच दिन वह रीना के साथ और दो दिन उसके साथ रहता है। उस दो दिन में ही वह बहुत अधिक प्रताडि़त करता है। रीना से शादी की जानकारी करीब 1.5 साल पहले हुई, तब पता चला कि उसके भी दो बच्चे हैं।
पीडि़ता का आरोप है कि अभी चंद दिनों पहले भी उसने अपनी मां को गायब करा दिया था। उसकी भी पुलिस कंपलेंट की थी। बीते हफ्ते उसने पीडि़ता और उसके बेटे के साथ मारपीट की थी। उस घटना के बाबत पुलिस से गुहार लगाई गई थी, लेकिन उसके पैसे और रसूख के आगे पुलिस नतमस्तक रही और कोई कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं उसने उलटा उस पर ही अपने और अपनी मां को तंग करने की शिकायत दर्ज करा दी। पीडि़ता ने यह भी दावा किया कि राहुल चमोली के कारनामों में उसकी मां भी सहभागी है। इस बात का उसके पास पुख्ता सबूत है।
राहुल चमोला की पहली पत्नी ने बताया कि आठ साल पहले राहुल चमोला ने एक बिल्डर प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। उसमें उसने एक स्कीम निकाली कि जो भी उसमें पैसे लगाएगा, उसे मोटा मुनाफा होगा। इस स्कीम में उसके स्टॉफ और हर जानने वालों ने घर और जमीन बेचकर पैसे लगा दिए। कुछ महीने तक तो उसने वादे के मुताबिक लोगों को पांच फीसदी के हिसाब से ब्याज का भुगतान किया, लेकिन उसके बाद उसने अपने को दिवालिया घोषित करने की शुरुआत कर दी। पीडि़ता का कहना है कि राहुल 100 करोड़ से अधिक का देनदार है। उसने सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की है।
अब से लगभग 25 साल पहले से शुरू हुई एक अबला की कहानी का द एंड अब तक नहीं हुआ है। एसएसपी का फोन उनके पीआरओ ने उठाया। पूछने पर उन्होंने जानकारी देने के लिए कुछ समय मांगा। कुछ देर बाद दोबारा फोन करने पर उन्होंने कोतवाल से बात करने का मशविरा दिया। आखिर, कोतवाली सेक्टर-49 प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार यानि 15 अप्रैल तक एफआईआर दर्ज करने को कहा है। बड़ा सवाल है कि एफआईआर के बाद भी कोई कार्रवाई होगी?