कोविड के संक्रमण से बचाव के लिए अब पुलिसकर्मियों को भी दी जाएगी हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा : स्वास्थ्य मंत्रालय

-केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी की संशोधित गाइडलाइंस

-कोविड से संक्रमित होने के उच्च जोखिम वाले कोविड योद्धाओं के साथ अन्य कर्मचारी भी कर सकेंगे एचसीक्यू का इस्तेमाल

 

नई दिल्ली 23 मई (TSN)। नोवल कोरोनावायरस रोग-कोविड19 से संक्रमित मरीजों के संपर्क में रहने वाले कोविड योद्धाओं के साथ संक्रमण के जोखिम उठाने वाले अन्य कर्मियों के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं। जिसके मुताबिक गैर-कोविड अस्पतालों में काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मी, कोविड से संबंधित ड्यूटी पर तैनात अर्द्धसैनिक बल, पुलिसकर्मी और कोविड कंटेनमेंट जोन की निगरानी करने वाले कर्मी भी अब हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) दवा का सेवन कर सकेंगे। मगर, दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी भी अनिवार्य होगी।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पहले कोविड के मरीजों की देखभाल कर रहे लोगों और कोविड अस्पतालों में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को ही संक्रमित होने का खतरा माना जा रहा था। लेकिन हाल ही में अनेक पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों, गैर कोविड अस्पताल में कार्यरत कर्मियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों में भी कोविड के लक्षण या संक्रमण पाए गए हैं।

 

 

 

लिहाजा, इन सभी लोगों में कोविड के जोखिम को कम करने के मकसद से ही हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) दवा लेने की सलाह दी गई है। संशोधित गाइडलाइंस में, 15 साल से कम उम्र के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को एचसीक्यू दवा नही देने की सलाह भी दी गई है। इसके साथ दिल के मरीजों, एचसीक्यू से एलर्जी वाले मरीजों, रेटीनोपैथी के मरीजों को इस दवा के सेवन से बचने की सलाह दी गई है।

Leave A Reply