दाखिला दिलाने के नाम पर महिला से 60 हजार रुपये ठगे
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। नामी कोचिंग सेंटर में दाखिला दिलाने के नाम पर महिला से 60 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। महिला के दो बच्चों का दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी की गई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ग्रेटर नोएडा की पाश्र्वनाथ प्लैटिनम सोसाइटी में वर्तिका सिंह अपने दो बच्चों के साथ रहती हैं। वर्तिका सिंह ने न्यायालय को बताया कि वह अपने दोनों बच्चों की मेडिकल की पढ़ाई के लिए किसी अच्छे इंस्टीट्यूट में दाखिले दिलाने का प्रयास कर रही थीं। इस बीच एक व्यक्ति ने उनसे फोन पर संपर्क किया और खुद को एक नामी कोचिंग सेंटर का एडमिशन काउंसलर बताया। इसके बाद आरोपी ने दोनों बच्चों को दाखिला कराने का झांसा दिया। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी उनके घर आया और पूरी जानकारी दी और 60 हजार रुपये ले लिए, लेकिन महिला के बच्चों का एडमिशन नहीं हुआ। महिला ने इस बारे में आरोपी से संपर्क किया तो वह टरकाता रहा। इसके बाद महिला उस कोचिंग सेंटर में पहुंची, जिसके बारे में आरोपी ने बताया था। पीडि़ता को कोचिंग सेंटर से पता चला कि इस नाम का कोई व्यक्ति उनके यहां नहीं है। इसके बाद पीडि़ता किसी तरह खोजबीन कर आरोपी के घर पहुंची। इस बीच आरोपी ने रुपये वापस करने का आश्वासन दिया, लेकिन काफी दिन तक रुपये नहीं दिए। इसके बाद आरोपी ने महिला को धमकी देना शुरू कर दिया और मारपीट की। पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। मजबूरन पीडि़ता को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अब न्यायालय के आदेश पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने आरोपी हिमांशु के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.