दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप
अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी
नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र के बिरोंडी गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया। शादी को अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज में फॉच्र्यूनर कार और दस लाख रुपये की मांग कर रहे थे। पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दनकौर के अट्टा गुजरान निवासी चंद्रपाल ने 27 फरवरी को अपनी बेटी अंजू का विवाह बिरोंडी गांव निवासी प्रिंस के साथ किया था। प्रिंस बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है। आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में फॉच्र्यूनर गाड़ी और दस लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर वह अंजू को परेशान करते थे। आरोप है कि गुरुवार की रात प्रिंस और उसके घरवालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अंजू की हत्या कर दी। इसकी सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। इस मामले में मृतकों के परिजनों ने सूरजपुर कोतवाली में आरोपी पति और सास व ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Comments are closed.