डीसीएम देवू एंप्लाइज यूनियन ने कंपनी की जमीन बेचने पर जताई नाराजगी, करेंगे दावा
डीसीएम देवू एंप्लाइज यूनियन ने कंपनी की जमीन बेचने पर जताई नाराजगी, करेंगे दावा
अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी
नोएडा। डीसीएम देवू एंप्लाइज यूनियन ने कंपनी की जमीन बेचने पर नाराजगी जताई है। यूनियन ने फैसला लिया है कि अब वह मंगलवार को 1320 कर्मचारियों के बकाए के लिए ऋृण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) मुंबई में दावा करेगी। यूनियन का कहना है कि कर्मचारियों का करीब 380 करोड़ रुपये बकाया है।
कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सतेंद्र भाटी ने बताया कि डीसीएम देवू कंपनी की 204 एकड़ जमीन की नीलामी की प्रकिया डीआरटी में चल रही है। जब यूपीएसआईडीए ने अपने बकाए के लिए डीआरटी में दावा किया है। कंपनी के कर्मचारियों का 380 करोड़ रुपये बकाये का मामला दिल्ली हाईकोर्ट में विचाराधीन है। अब यूनियन ने फैसला लिया है कि वह 380 करोड़ रुपये बकाए के लिए डीआरटी मुंबई में अपील दायर करेंगे। जब तक मजदूरों का बकाया नहीं मिल जाता तब तक मजदूर जमीन पर कब्जा नही लेने देंगे। भाटी ने कहा कि यूनियन 20 से अधिक सालों से न्याय के लिए भटक रही है। यूनियन कार्यकारिणी ने फैसला लिया है कि सभी 1320 कर्मचारी अपने परिवार के साथ संसद तक पैदल मार्च निकालेंगे। कर्मचारियों ने न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंगलवार को डीआरटी में बकाये का दावा कर दिया जाएगा। इसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
Comments are closed.