अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:थाना फेस 2 क्षेत्र के सेक्टर 110 स्थित लोट्स पनाश सोसायटी में सोमवार देर रात एक महिला ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले महिला ने अपनी एक दोस्त से वाट्सअप चैट की थी। चैट में महिला ने लिखा कि वह अपनी जिंदगी से थक कर परेशान हो गई है। पुलिस जांच में पता चला है कि महिला दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से पीएचडी कर रही थी। घटना के समय पति दूसरे कमरे में था। उसने आकर देखा तो पत्नी पंखे से लटकती मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
मूलरूप से गुवाहाटी की रहने वाली निलाक्षी की करीब ढाई साल पहले ही राजस्थान के रहने वाले आकाश के साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों नोएडा के सेक्टर-110 स्थित लोट्स पनाश सोसायटी के फ्लैट नंबर 101 टावर-11 में साथ रहते थे। उनके बच्चे नहीं थे। आकाश ड्राई फू्रट का बिजनेस करता है। निलाक्षी दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही थी। सोमवार देर रात निलाक्षी अपने स्टडी रूम में थी। उसने रात में दिल्ली की रहने वाली एक दोस्त पूजा से वाट्सएप चैट किया था। चैटिंग के दौरान उसने बताया कि वह जिंदगी से काफी थक चुकी है। इसके बाद उसकी दोस्त पूजा ने कई बार उसे फोन किया लेकिन उसका फोन नहीं उठा। उस समय पति आकाश दूसरे कमरे में थे। पूजा ने आकाश को फोन करके चैट वाली बात बताई। उसने ये भी बताया कि चैट के बाद से उसका फोन नहीं उठ रहा है। पति ने उसके स्टडी रूम में जाकर देखा तो पंखे से उसका शव लटका हुआ था। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
कुछ दिनों से थी परेशान, पति से होगी पूछताछ
थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वह कुछ दिनों से परेशान चल रही थी और उनका इलाज चल रहा था। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया। मृतका के पति से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Comments are closed.