देखें किस तरह बॉलीवुड स्टार्स ने मनाया भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन का त्यौहार, बताया बहनों के बारे में स्पेशल बातें
Manisha Jha
Bollywood: देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भी अपने भाई-बहन को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आइए एक-एक करके आपको भी दिखाते है स्टार्स की ये तस्वीरें जिन्होंने रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन के साथ शेयर की हैं।
अक्षय कुमार
बाॅलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने राखी के खास मौके पर अपनी बहन अलका भाटिया के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- जे तू मेरे नाल है ते ज़िंदगी विच सब चंगा…मेरी बहन मेरा जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत है पहले दिन से हैप्पी रक्षाबंधन ।
संजय दत्त
संजय दत्त ने भी अपनी दोनों बहनों प्रिया और अंजू के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। साथ ही उन्होंने अपनी बहनों पर प्यार लुटाया है। रक्षाबंधन की फोटो शेयर करके संजय दत्त ने अपने दिल की बात कही है। संजय दत्त ने दोनों बहनों के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा-मेरी प्यारी प्रिया और अंजू, इस रक्षाबंधन पर, मैं आप दोनों को उस गहरे प्यार और सम्मान की याद दिलाना चाहता हूं जो मेरे मन में आपके लिए है।जिस तरह आप मेरी ताकत के पिलर रहे हैं, मैं वादा करता हूं कि हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा, हमारे बंधन की रक्षा करेंगे और उसे संजोएंगे।हमारा रिश्ता बहन के प्यार की तरह पवित्र और अटूट बना रहे।’ आपको रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
कृति सेनन
रक्षाबंधन के खास मौके पर कृति सेनन ने भी अपनी बहन नुपुर के साथ एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है-बहनें सबसे अच्छी हैं!! आपको चन्द्रमा में जाकर वापस आने तक प्यार करूंगी! हैप्पी राखी!!
रिद्धिमा कपूर
कपूर खानदान की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी रक्षाबंधन के खास मौके पर अपने भाई रणबीर कपूर संग एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी है। इसके साथ ही रिद्धिमा कपूर ने अपनी राखी की तैयारी की झलक भी अपने इंस्टा पर साझा की है।
रिया चक्रवर्ती
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी रक्षाबंधन के खास मौके पर अपने भाई रणबीर कपूर संग एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी है।
Comments are closed.