दिल्ली ATS और नीड की टीम ने दो कुख्यात ऑटो लिफ्टरो को किया गिरफ्तार

दिल्ली ATS और नीड की टीम ने दो कुख्यात ऑटो लिफ्टरो को किया गिरफ्तार

दिल्ली ATS और नीड की टीम ने दो कुख्यात ऑटो लिफ्टरो को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: रवि डालमिया

उत्तर पूर्वी जिले के एटीएस और नीड की टीम ने द्वारा दो कुख्यात ऑटो लिफ्टरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने इन ऑटो लिप्टन के कब्जे से विभिन्न पुलिस स्टेशनों से चोरी हुए आठ दो पहिया वाहन 6 मोटरसाइकिल और दो स्कूटी भी बरामद की है

पुलिस टीम को सूचना मिलेगी दो अनजान व्यक्ति इलाके में घूम रहे हैं पुलिस ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास जाल बिछाया और मुखबिर के कहने पर नीले रंग की स्कूटी पर जा रहे दो व्यक्तियों को पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया पूछने पर वह वहां के संबंधित कोई कागजात उपलब्ध नहीं कर पाए जी वहां पर वह घूम रहे थे वह भी जांच के बाद चोरी का निकला।

पूछताछ करने पर आरोपियों की पहचान शहनवाज उर्फ मोंटे आसिफ उर्फ फलक के रूप में की गई यह दोनों ही वेलकम इलाके के रहने वाले हैं लगातार पूछताछ करने पर उन्होंने कई ऑटो चोरी मामलों में अपने अपराध कबूल करें इसके अलावा उनकी निशान देवी पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 6 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई सत्यापन करने पर बरामद सभी साथ दोपहिया वाहन आदि थाना अंतर्गत से चोरी किए गए थे।

Comments are closed.