दिल्ली बीजेपी डेलिगेशन ने तमिलनाडु भवन पहुंचकर सौंपा पत्र, उदयनिधि स्टालिन पर हो कार्यवाही
रिपोर्ट: रवि डालमिया
तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन को सनातन धर्म पर विवादित बयान देना भारी पड़ रहा है। हाल ही में उन्होंने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया, डेंगू और कोरोना वायरस से करते हुए इसे नष्ट करने की अपील की थी। हालांकि, अब स्टालिन का ये बयान उनपर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है।
पूरे देशभर में उदय निधि स्टालिन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। चाणक्यपुरी स्थित तमिलनाडु भवन में आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सनातन धर्म के खिलाफ मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर प्रधान रेजिडेंट कमिश्नर के माध्यम से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को विरोध पत्र सौंपा है। बीजेपी सांसद प्रवेश साहब सिंह वर्मा रमेश बिधूड़ी मनोज तिवारी डॉक्टर हर्षवर्धन ने उद्यानिधि स्टालिन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा है।
Comments are closed.