दिल्ली: त्यागराज स्टेडियम पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल,सभी स्कूलों में देश के मेंटर प्रोग्राम की शुरुआत की

 

रिपोर्ट-रवि डालमिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार (11 अक्टूबर, 2021) सुबह 11 बजे राजधानी के सभी स्कूलों में “देश के मेंटर” प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस प्रोग्राम का मकसद दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सशक्त बनाना और उन्हें आगे का रास्ता दिखाना है।

एक बच्चे के कल को संवार कर देश के भविष्य को सवारे

सरकार की अपील है कि एक बच्चे के कल को संवार कर देश के भविष्य को अच्छे से संवारा जा सकता है। यह काम “देश के मेंटर” बनकर किया जा सकता है। आप सरकार का कहना है, “दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाने के लिए आप भी देश के मेंटर प्रोग्राम का हिस्सा बनें। इन बच्चों को आपकी जरूरत है। इनकी पढ़ाई और करिअर के मामले में आप सलाह देकर बड़े भाई या बहन की भूमिका निभा सकते हैं। थोड़ी दूर इनकी अंगुली पकड़ कर साथ चल देंगे, तो ये अपने सपनों का फासला आसानी से तय कर सकेंगे

कौन बन सकता है मेंटर?

कौन बन सकता है मेंटर? केजरीवाल सरकार के इस प्रोग्राम के तहत मेंटर बनने के लिए कुछ योग्यताएं होनी चाहिए। उक्त व्यक्ति की उम्र 35 साल से कम होनी चाहिए। साथ ही वह किसी अच्छे विश्वविद्यालय से पढ़ा हुआ हो या युवा प्रोफेशनल हो या आंत्रप्रन्योर हो और खुद का कारोबार करता हो या फिर खेल/लेखन/गायन/कला क्षेत्र में कुछ अच्छा कर रहा हो।

आप मेंटर बनकर बच्चों का भविष्य संवार सकते हैं

अगर आपको लगता है कि आप मेंटर बनकर बच्चों का भविष्य संवार सकते हैं, तब इसके लिए सरकार ने एक नंबर भी दिया है। इच्छुक लोगों को इस पर मिस कॉल देनी होगी। यह नंबर है: 75-0004-0004।

Comments are closed.