दिल्ली क्राइम: पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ में 50000 के इनामी तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली क्राइम: पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ में 50000 के इनामी तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ में 50000 के इनामी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि मयूर विहार थाना 20और 21 जनवरी को 27 ब्लॉक त्रिलोकपुरी के बस स्टैंड के पास पुलिस द्वारा गश्त कर रहे थे तभी कुछ लोग वहां खड़े थे तो उनको पता लगा कि उनमें से कुछ अपराधी भी वहां मौजूद है पुलिस ने उन्हें पकड़ने की प्रयास की तो लेकिन वह मौके से फरार हो गए। उन्होंने राशिद खान पर गोली चलाई लेकिन वह खुद को बचाने में कामयाब हो गया इसके बाद आरोपी ने सेंट्रल पार्क के पास 22 ब्लॉक त्रिलोकपुरी मैं रविंदर उर्फ बबलू को चाकू से मार दिया।
राशिद हत्या का दोषी है जो अंतरिम जमानत पर बाहर आया था आसिफ कालिया की रसीद की पुरानी रंजिश थी इसलिए आसिफ और उसके सोगी उसे मारने के इरादे से डीटीसी बस स्टैंड 27 ब्लॉक त्रिलोकपुरी पर इकट्ठे हुए थे लेकिन पुलिस की पेट्रोलिंग स्टाफ को सूचना मिली कि कुछ लोग वहां इकट्ठा हुए हैं पुलिस तुरंत बस स्टैंड पर पहुंची पुलिस को देखते ही वहां से आरोपी भागने लगे वही जब राशिद मौके पर आया उसको देखते हुए आसिफ ने 3 राउंड गोली चलाई लेकिन राशिद बच गया लेकिन राशिद के साथी ने रविंद्र उर्फ बबलू को त्रिलोकपुरी का सेंट्रल पार्क के पास जाकर चाकू मार दिया।
स्पेशल स्टाफ के एसीपी पंकज अरोरा ने टीम गठित किया गया उस टीम नेतृत्व इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी द्वारा किया गया जिसमें एसआई विनीत प्रताप सिंह, विकास कुमार, प्रमोद सिंह, बख्शीश, एएसआई अमित कुमार, महेश, अमर पाल, हेड कॉन्स्टेबल युवेंद्र, सनोज, युवेंद्र, राज कुमार, विचित्र और शनि राठी शामिल थे।
पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी शाहरुख को कुछ घंटे की देरी में ही गिरफ्तार कर लिया उसके बाद पूछताछ में बताया कि आरोपी कमलान और सलमान नेपाल और यूपी बॉर्डर के है पुलिस ने तुरंत छापेमारी की और दोनों आरोपी को नेपाल और यूपी के बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने बताया कि अभी 4 आरोपी फरार चल रहे हैं उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी के पास से चोरी की गई स्कूटी और पिस्तौल भी बरामद की गई है।
Comments are closed.