दिल्ली में आज रात से नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 5 बजे तक आवाजाही बंद

दिल्ली में  तेजी से बढते कोरोना वायरस को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.

दिल्ली में  तेजी से बढते कोरोना वायरस को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने मंगलवार रात से राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. ये कर्फ्यू 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. नाइट कर्फ्यू में लोगों को रात 10 से लेकर सुबह 5 बजे तक घर से निकलने पर मनाही होगी. बता दें सोमवार को ही दिल्ली सरकार से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि रात के कर्फ्यू लगाने का प्रस्ताव विचाराधीन था. कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तय की गई है.

दिल्‍ली सरकार के द्वारा जार किया गया ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. हालांकि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को इस दौरान राहत दी जाएगी. कोरोना के मामले दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं, रोज करीब चार हजार नए मामले सामने आ रहे हैं और इसके साथ हीं दिल्ली में टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट भी साढ़े पांच फीसदी से ऊपर हो गया है, जिसके बाद ये फैसला किया गया है. बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि संक्रमण की चौथी लहर का दिल्ली सामना कर रही है, लेकिन लॉकडाउन लगाने का अभी कोई विचार नहीं है.

बता दें कि देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले न सिर्फ बढ़ रहे हैं बल्कि मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है. महाराष्ट्र में भी नाइट कर्फ्यू वहां की स्थानीय सरकार ने लगाया है.

Leave A Reply