दिल्ली में फिर से अनिवार्य हुआ मास्क, DDMA का अहम फैसला

डीडीएमए ने इसी महीने की शुरुआत में सार्वजनिक जगहों पर से मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी थी.

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक अहम फैसला लिया गया है. डीडीएमए यानी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सार्वजनिक जगहों पर मास्क को एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया है. बता दें कि डीडीएमए ने इसी महीने की शुरुआत में सार्वजनिक जगहों पर से मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी थी.

दरअसल, आज यानी बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में तेजी को देखते हुए कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों पर विचार करने के लिए आज अप्रैल को एक अहम बैठक की. इस बैठक में दिल्ली में सार्वजनिक जगह पर मास्क को अनिवार्य करने का फैसला किया गया. इस आदेश के बाद मास्क नहीं पहनने पर अब 500 रुपए जुर्माना होगा.

बता दें केजरीवाल सरकार इससे पहले यह इशारा कर चुकी थी कि कोविड-19 के मामलों में मामूली वृद्धि को देखते हुए सरकार जल्द ही स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी करेगी. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुछ स्कूली बच्चों के कोविड से संक्रमित होने की की खबरें आई हैं. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे थे कि क्या स्कूलों को बंद करने का भी फैसला लिया जाएगा? मगर डीडीएमए ने अब स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली में फिलहाल स्कूल बंद नहीं होंगे.

Comments are closed.