डेंगू के 23 नए मरीजों की पुष्टि, संख्या हुई 440
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:जिले में मंगलवार को डेंगू के 23 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी के साथ डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 440 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक डेंगू पीड़ित एक महिला मरीज की मौत की पुष्टि की है।
जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ती वर्मा ने बताया कि वर्तमान में कुल 36 डेंगू के मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। डेंगू पीड़ित सेक्टर-122 निवासी एक महिला मरीज की मौत हुई थी। उसके बाद से अब तक डेंगू पीड़ित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मच्छर का लार्वा मिलने पर पहली बार में नोटिस और फिर जुर्माना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग बीमार से बचाव को लेकर जागरूक रहें। मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, पूरी बाजू की शर्ट और पैंट पहने, घर में पानी को ढककर रखें, घर के आसपास पानी जमा न होने दें और कूलर की साफ सफाई का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि डेंगू के लक्षण होने पर डॉक्टर से परामर्श लें और इलाज कराएं। खुद अपने विवेक से दवा न लें।
Comments are closed.