देशभर के 100 में से 48 फीसदी मरीज कोविड को हराने में रहे हैं सफल : स्वास्थ्य मंत्रालय
-देश में अबतक एक लाख चौदह हजार मरीज हो चुके हैं ठीक
इसके साथ ही देश में टेस्टिंग लैब की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। फिलहाल, 520 लैब में कोविड की जांच की जा रही हैं। इनमें से 298 सरकारी लैब और 222 निजी लैब हैं। गौरतलब है कि देश में कुल 2,36,657 मरीज कोविड पॉजिटिव हैं जिनमे से करीब 1,15,942 अभी एक्टिव हैं।